Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNaxalite Arrested Near Bihar-Jharkhand Border with Police and SSB Cooperation

जमुई: 9 साल से फरार आरोपी नक्सली मड़वा से गिरफ्तार

चकाई पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से बरमोरिया पंचायत के मड़वा गांव के पास एक नक्सली, मोहनी यादव, को गिरफ्तार किया है। वह 9 साल से फरार था और नक्सली गतिविधियों में शामिल था। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 Oct 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

चकाई,निज प्रतिनिधि। चकाई पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से बिहार झारखंड की सीमा पर अवस्थित बरमोरिया पंचायत के मड़वा गांव के पास से चकाई थाना पुलिस ने एसएसबी एवं सीमावर्ती भेलवाघाटी थाना पुलिस के सहयोग से नक्सल मामले में फरार चल रहे आरोपी एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि चकाई थाना कांड संख्या 43/15 के आरोपी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के डुमरबकी गांव निवासी मोहनी यादव के मड़वा गांव के आसपास घूमने की गुप्त सूचना मिली थी । इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश में एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनी यादव को मड़वा मुख्य सड़क के समीप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया। पूछताछ में उसने नक्सल संगठन से जुड़े कई अहम जानकारी दी है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मोहिनी यादव लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय था और चकाई थाना में नक्सलियों के प्रचार प्रसार ,नक्सली साहित्य बांटने एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप में दर्ज प्राथमिकी में 9 सालों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी । उन्होंने बताया कि कांड में सम्मिलित अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है। छापेमारी अभियान में चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, भेलवाघाटी थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार , एसएसबी के अधिकारी चकाई थाना के एसआई सगीर अहमद , डीआयुयू शाखा जमुई,एसएसबी के अधिकारी एवं जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें