राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम में 35 मामलों की सुनवाई
आयोग की सदस्य बोलीं समाज में बदलाव के लिए महिलाओं का संबल होना जरूरी जनसुनवाई

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में चार जिलों की जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी स्वयं उपस्थित रहीं। इसमें भागलपुर के अलावा बांका, जमुई और मुंगेर जिले की शिकायतकर्ता पहुंची थीं। कार्यक्रम में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदयकांत भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान राजकीय विधिक प्राधिकार, बिहार एवं जिला विधिक प्राधिकार के पदाधिकारी एवं भागलपुर के कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया। सुनवाई के बाद आयोग की सदस्य ममता ने कहा कि इन चार जिलों से जितनी शिकायतें गई थीं उसकी सुनवाई आज भागलपुर में हुई। कुल 35 मामलों की सुनवाई की गई। सभी महिला थाना को विशेष रूप से महिलाओं के साथ हुए उत्पीड़न व परेशानियों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं अपनी परेशानियों को लेकर किसी भी थाने में जाती हैं तो प्राथमिकता देते हुए उसका निराकरण करें। टालमटोल करने पर कार्रवाई होगी। वहीं इस मौके पर पहुंची महिलाओं से उन्होंने कहा कि बेटियों की शादी कम उम्र में न करें। यह बच्ची की सेहत के लिए भी ठीक नहीं और अपराध की श्रेणी में भी आता है। बच्चियों को उचित शिक्षा मिले यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव के लिए महिलाओं को संबल होना और आगे बढ़ना जरूरी है। महिलाएं कमजोर नहीं हैं, बस अवसर की जरूरत है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं के लिए एक बड़ी उपयोगी व सहायक कार्यक्रम है।
(नोट: इसमें एक खबर और देंगे)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।