21 को भुवनेश्वर में होगा राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन
भागलपुर में, स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को कौशल विकास के बाद कार्यस्थलों से जोड़ने के लिए दूसरा राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन 21 नवंबर को भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में कौशल शिक्षा को...
भागलपुर, वरीय संवाददाता स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को सफलतापूर्वक कौशल प्राप्त करने के बाद कार्यस्थलों से जोड़ने की मांग को देखते हुए शिक्षकों के लिए दूसरे राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से स्कूलों को कार्य परिवर्तन के लिए सुविधा प्रदान करने के विषय पर 21 नवंबर को भुवनेश्वर में राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन होगा। इसको लेकर बोर्ड के कौशल शिक्षा निदेशक डॉ. बिस्वजीत साहा ने संबद्ध सभी स्कूलों के प्राचार्य व संचालकों को निर्देश दिया है। जारी निर्देश के अनुसार इस राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में स्कूलों द्वारा अपने यहां कौशल शिक्षा को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए किये गए जागरूकता समेत अन्य विषयों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।