होम साइंस में 13-14 दिसंबर को आयोजित होगा नेशनल सेमिनार
भागलपुर में टीएमबीयू के पीजी होम साइंस में 13-14 दिसंबर को नेशनल सेमिनार आयोजित होगा। इसका विषय 'स्थानीय उपलब्ध परंपरागत आहारों से पोषण सुरक्षा' होगा। 30 नवंबर तक शिक्षक और शोधार्थी अपने आलेख जमा कर...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी होम साइंस में 13-14 दिसंबर को नेशनल सेमिनार का आयोजन होगा। न्यूट्रीशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (एनएसआई) भागलपुर चैप्टर के अंतर्गत आयोजन होगा। इसका विषय ‘स्थानीय उपलब्ध परंपरागत आहारों से पोषण सुरक्षा रखा गया है। सोमवार को विभाग में इसका ब्राउसर जारी किया गया। 30 नवंबर तक शिक्षक और शोधार्थी अपना आलेख जमा कर सकते हैं।
हेड डॉ. शेफाली ने बताया कि मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. जवाहर लाल होंगे। संरक्षण पूर्व कुलपति प्रो. फारूक अली होंगे। आयोजन सचिव डॉ. दीपक कुमार दिनकर होंगे। इस सेमिनार में किसी विषय के शोधार्थी हिस्सा ले सकते हैं। यह आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगा। इस मौके पर हेड के अलावा डॉ. निर्मला कुमारी, डॉ. रेणु रानी जायसवाल, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. दीपक कुमार दिनकर, डॉ. किरण माला वर्मा, शोधार्थी ज्योति प्रकाश आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।