Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNational Medical Organization Welcomes New MBBS Students at JLNMCH

रूबरू होकर एक-दूजे का जाना परिचय, नए छात्रों का हुआ अभिनंदन

भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शनिवार को नेशनल मेडिकल आर्गनाइजेशन द्वारा परिचय कार्यक्रम और नए छात्रों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नए छात्रों का तिलक कर स्वागत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 15 Dec 2024 01:42 AM
share Share
Follow Us on
रूबरू होकर एक-दूजे का जाना परिचय, नए छात्रों का हुआ अभिनंदन

भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में शनिवार को नेशनल मेडिकल आर्गनाइजेशन के जेएलएनएमसीएच यूनिट द्वारा परिचय कार्यक्रम एवं नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहां एमबीबीएस के नए छात्रों का अभिनंदन किया गया तो वहीं एमबीबीएस के सीनियर एवं जूनियर छात्र एक-दूसरे से रूबरू होते हुए परिचय जाना। कार्यक्रम के शुरुआत मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. हिमांशु परमेश्वर दुबे ने वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके बाद एमबीबीएस के नए छात्राओं का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया और उन्हें काबिल चिकित्सक बनकर राष्ट्र एवं स्वास्थ्य सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद एनएमओ परिचय कार्यक्रम हुआ।

मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एचपी दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि मरीजों का निस्वार्थ एवं पूरी तन्मयता के साथ किया गया इलाज भी एक तरह की राष्ट्र सेवा है। पैथोलॉजी विभाग के डॉ. सत्येंद्र कुमार व एनॉटामी विभाग के डॉ. आलोक शर्मा व डॉ. निर्मजा झा ने एमबीबीएस छात्र से लेकर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक-शिक्षक बनने तक किए गये सफरनामे से मिले अनुभव को साझा किया। वहीं मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हेमशंकर शर्मा ने एमबीबीएस छात्रों को चरक शपथ दिलाया। कार्यक्रम का संचालन एमबीबीएस छात्रा ईशा चौहान व श्रृष्टि श्रेया ने किया। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में एमबीबीएस छात्र अभिषेक कुमार, शिवम, अंकित, गौरव, हिमांशु, मिली का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें