Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNATHNAGAR Accused of robbery handed over to police by holding red-handed

नाथनगर: चोरी के आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर किया पुलिस के हवाले

नाथनगर: चोरी के आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 9 June 2020 10:01 PM
share Share
Follow Us on

चंपानगर कुम्हार टोला लेन में सोमवार देर रात एक बजे चोरी के आरोपी को गृहस्वामी ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कसबा टोला निवासी आरोपी मो. फुरकान कुम्हार टोला के एक घर में सामान चोरी करने चारदीवारी फांदकर अंदर घुसा था और सामान व नगदी पर हाथ साफ कर रहा था। तभी गृहस्वामी की नींद खुल गई और घर में आरोपी को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। इधर चोरी के आरोपी के पकड़ाने की खबर मोहल्ले में फैलते ही लोग इकट्ठे हो गए और आरोपी के हाथ पैर बांधकर उसे जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस मामले में कोई लिखित शिकायत किसी ने नहीं की है। घटना पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि चोरी के आरोपी मो. फुरकान को पूर्व में हुए चोरी की घटना में शामिल होने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुका है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें