Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNasratkhani Poor aged injured due to sand-laden tractor hit

नसरतखानी: बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से गरीब वृद्ध हुआ घायल

नसरतखानी: बालू लदे ट्रैक्टर के धक्के से गरीब वृद्ध हुआ घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 1 Aug 2020 04:53 AM
share Share
Follow Us on

ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी में शुक्रवार सुबह एक बालू लदा ट्रैक्टर ने 60 वर्षीय वृद्ध बेगु तांती को ठोकर मार दी। दुर्घटना में वृद्ध के पंजरे की हड्डी टूट गयी। घटना के बाद घायल वृद्ध के परिजन आक्रोशित हो गए और ट्रैक्टर के आगे लेटकर इलाज कराने को लेकर मुआवजे की मांग करने लगे। ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव घटनास्थल पहुंचे और परिजनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजा। पुलिस ने भी ट्रैक्टर चालक को मालिक को बुलाने व पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद करने कहा। वृद्ध की पुत्री ने थाना पहुंचकर थानाप्रभारी से केस नहीं करने को कहा और इलाज के लिए 45 हजार मदद मिलने की बात कही। वृद्ध को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि वृद्ध का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वृद्ध सुबह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान ट्रैक्टर को चालक बैक कर रहा था, जिस दौरान यह घटना घटी। घटना में सनहा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें