Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMysterious Murder of Man Found in River Police Area Investigation Underway

सुपौल : बेलही में सड़क किनारे मिला युवक का शव

निर्मली क्षेत्र के बेलही वार्ड दो में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो मधुबनी जिले के कदमपुरा का निवासी था। शव पर जख्म के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Dec 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

निर्मली । एक संवाददाता नदी थाना क्षेत्र के बेलही वार्ड दो में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के कदमपुरा वार्ड 2 निवासी सागर साह के लगभग 32 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास से युवक का जूता, कपड़ा, बाइक इधर-उधर बिखड़ा पड़ा था, शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले है। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी पीट-पीटकर बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी गई और हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। बताया जाता है कि मृतक ने दो शादियां की थी। उसकी पहली शादी लौकही थाना क्षेत्र के कुड़ीबन गांव में हुई थी, जिसमें उसे 2 पुत्र है, जबकि लगभग 5 साल पहले बेलही गांव के वार्ड 6 निवासी बलेल साफी की पुत्री से प्रेम प्रसंग में शादी की थी, जिससे उसे एक पुत्र व एक पुत्री है। बताया जा रहा है कि बेलही निवासी दूसरी पत्नी के भाई की प्रेम-प्रसंग के दौरान हत्या मामले में मृतक प्रेमिका संग जेल में बंद था। एक साल पहले वह जेल से बाहर आया था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह बेलही चौक पर मछली खरीदने आया था, मछली घर पहुंचा दिया और वहां से घरवाले को पकड़िया गांव जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा, सुबह में बेलही स्थित ससुराल से लगभग 1.5 किलोमीटर व घर से लगभग 5 किलोमीटर की दूर सड़क किनारे उसका शव मिला। आसपास के लोगों की शव पर नजर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाया, इसके बाद वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। घटनास्थल पर नदी थाने की पुलिस भी पहुंच गई है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। घटनास्थल पर उसकी हीरो कंपनी की बिना नंबर प्लेट की नई बाइक भी क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली है। नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें