Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMysterious Death of Bakery Owner in Kahalgaon Police Investigation Underway

बेकरी दुकानदार का फांसी के फंदे से लटका मिला शव

कहलगांव के पुरानी बाजार स्थित दुकान के गोदाम से मिला शव पुलिस हर पहलु पर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव के पुरानी बाजार स्थित बेकरी दुकानदार दिनेश केजरीवाल (54 वर्ष) का शव बुधवार को उसकी दुकान के पीछे स्थित गोदाम में फंदे पर झूलता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिनेश ने अपनी पत्नी और पुत्र से 2 बजकर 34 मिनट पर फोन पर बात की थी। जिसमें पुत्र को पढ़ने को कहा और पत्नी से हालचाल पूछा था। इसके बाद ही वह अपनी दुकान को खुला ही छोड़ कर गोदाम में पहुंच गया। पुलिस ने सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आसपास के अन्य दुकानदारों ने बताया कि दिनेश काफी सुलझा हुआ व्यक्ति था। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि 2:40 बजे दुकानदार दुकान से निकल कर गोदाम में गया है। इसके बाद एक महिला ग्राहक दुकान पर आई है। थोड़ी देर बैठकर वह फिर चली गई। थोड़ी देर बाद वह महिला फिर दुकान पर आई और दुकानदार को आवाज लगाई उसे ना देख महिला उसके गोदाम की ओर गई। उसने दिनेश का शव गोदाम के ऊपर लोहे के एंगल से रस्सी के सहारे झूलता देखा। उसने शोर मचाकर अन्य दुकानदारों को जानकारी दी। सूचना पर कहलगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के पुत्र केशव (17 वर्ष), पुत्री तुलसी कुमारी (19 वर्ष), पत्नी पिंकी केजरीवाल से पूछताछ में जुट गई। घटनास्थल पर एसडीपीओ शिवानंद सिंह की पहुंचकर जांच की। पुलिस को घटनास्थल के पास से दो सुसाइड नोट भी मिला है।

एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या मानकर पुलिस जांच कर रही है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। कुछ नोट्स मिले हैं जिसके सत्यता की जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की गई है। परिजनों के पूछताछ में बताए गए और नोट्स को आधार मानकर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या और आत्महत्या का पता चल सकेगा।

2022 में मृतक से लूट लिया था एक लाख 25 हजार रुपये

कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 12 में रहने वाले दिनेश केजरीवाल से 2022 में सावन महीने में दुकान से घर जाने के दौरान पुरानी अस्पताल के समीप गली में अज्ञात झपटमार गिरोह के द्वारा उसके हाथ से पैसे से भरा थैला छीन लिया था। बाद में दिनेश ने बताया कि उसके थैले में एक लाख 25 हजार रुपये थे। हालांकि इसकी उस समय पुलिस से कोई शिकायत नहीं की थी। हाल के दिनों में उसके व्यवसाय में कुछ कंपीटीटर भी हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें