Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरMuslim community who doing prayers namaz on Eid at bhagalpur and districts
देखिए VIDEO और तस्वीरें: भागलपुर समेत अन्य जिलों में अदा की ईद की नमाज
भागलपुर जिले समेत कोशी, सीमांचल और पूर्व बिहार में धूमधाम से ईद मनाई गई। सभी जिलों में अकीदत के साथ ईद की नमाज पढ़ी गई। भागलपुर के नाथनगर कर्ण गढ़ सीटीएस स्थित ईदगाह मैदान समेत सीटीएस, बरहपुरा और...
भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम Sat, 16 June 2018 09:42 PM
भागलपुर जिले समेत कोशी, सीमांचल और पूर्व बिहार में धूमधाम से ईद मनाई गई। सभी जिलों में अकीदत के साथ ईद की नमाज पढ़ी गई। भागलपुर के नाथनगर कर्ण गढ़ सीटीएस स्थित ईदगाह मैदान समेत सीटीएस, बरहपुरा और शाहजंगी स्थित इदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा की गई तो वहीं सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
भागलपुर के नाथनगर कर्ण गढ़ सीटीएस स्थित ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा करते मुस्लिम समुदाय के लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।