Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरmurder of child and threw dead body in kurpat bahiyar in sabaur at bhagalpur

भागलपुर में गला घोंट बच्चे की हत्या के बाद कुरपट बहियार में फेंका शव

भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के कुरपट बहियार से सबौर पुलिस ने एक नौ वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया। सूचना पर बहियार पहुंची सबौर पुलिस को शव के आसपास किसी प्रकार का कोई संदेहास्पद सामान नहीं मिला...

सबौर(भागलपुर)। संवाद सूत्र Thu, 17 May 2018 08:11 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के कुरपट बहियार से सबौर पुलिस ने एक नौ वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया। सूचना पर बहियार पहुंची सबौर पुलिस को शव के आसपास किसी प्रकार का कोई संदेहास्पद सामान नहीं मिला है।

गुरुवार को दिन के 12 बजे के आसपास मिले मृत बच्चे की नाक से बुलबुला उठ रहा था, जबकि उसकी गरदन में नायलॉन की डोरी कसकर बंधी थी। पुलिस ने आशंका जतायी कि गले में डोरी को कस कर बांधने से बच्चे की मृत्यु हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

घटनास्थल गांव की आबादी से लगभग दो किलोमीटर दूर है। घटनास्थल के लगभग एक किलोमीटर दूरी से राजपुर मुरहन पथ गुजरती है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अल सुबह किसी ने यहां बच्चे की हत्या कर शव को फेंका होगा क्योंकि आबादी से दूर होने के कारण इस तरफ लोगों का आना-जाना बहुत ही कम है। लोगों के अनुसार बच्चे का शव कुरपट निवासी राजीव यादव के खेत से बरामद हुआ है। देर शाम तक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें