सर्वदलीय समिति ने सातवां स्थापना मनाया
कहलगांव, निज प्रतिनिधि । शहर के गांगुली पार्क स्थित विक्रमशिला बिहार में सर्वदलीय समिति का सातवां
शहर के गांगुली पार्क स्थित विक्रमशिला बिहार में सर्वदलीय समिति का सातवां स्थापना दिवस पवन कुमार भारती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर मनाया गया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सदस्यों ने कहा कि कहलगांव शहर में हो रहे फ्लाई ऐश के प्रदूषण से आमजन परेशान है। इसके अलावा सत्कार चौक से उल्टा पुल तक सड़क निर्माण एवं प्रदूषण के मामले और एनएच 80 के हो रहे निर्माण में कहलगांव शहर में सड़क की ऊंचाई पहले की जितनी हो जिससे शहर के किसी भी दुकानदार को जलजमाव की समस्याएं उत्पन्न न हो। अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर मुद्दे को रखने का निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।