Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरMRI Services Resume at Mayaganj Hospital After Helium Gas Supply

मशीन में भरा गया हीलियम, आज ट्रायल तो कल से एमआरआई जांच शुरू

16 सितंबर से बंद एमआरआई जांच दो माह बाद कल से होगी शुरू जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 19 Nov 2024 12:42 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल में बंद एमआरआई जांच सेवा के शुरू होने के दिन आ गये हैं। रविवार को मायागंज अस्पताल पहुंची हीलियम गैस को सोमवार की रात एमआरआई मशीन में भर दिया गया। जिम्मेदारों की माने तो मंगलवार को जहां एमआरआई जांच का ट्रायल होगा वहीं बुधवार से विधिवत एमआरआई जांच सेवा शुरू हो जाएगी। इस सेवा के शुरू होने के बाद एमआरआई जांच कराने वाले मरीजों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। वहीं उन्हें अब इस जांच के लिए निजी जांच सेंटरों तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। 16 सितंबर को बंद हो गई थी एमआरआई जांच

हीलियम गैस खत्म होने के कारण मायागंज अस्पताल में लगी एमआरआई मशीन बीते 16 सितंबर को बंद हो गई थी। तब से लेकर अब तक हर रोज 20 से 22 मरीज जांच न होने की दशा में अस्पताल से वापस लौटने को मजबूर हो रहे थे। गौरतलब हो कि मायागंज अस्पताल में होने वाली एमआरआई जांच की दर निजी जांच घर की तुलना में आधी होती है। ऐसे में अस्पताल में एमआरआई जांच कराने में मरीजों को आर्थिक रूप से बहुत ही राहत मिलती है। वहीं हीलियम गैस के पूर्व के बकाये और फिर इसकी गैस की आपूर्ति के लिए लाखों रुपये खर्च करने से एमआरआई जांच का जिम्मा संभाल रही आउटसोर्सिंग एजेंसी ने अपने हाथ खड़े कर दिये। एजेंसी ने अस्पताल प्रशासन के समक्ष शर्त रखी कि अगर अस्पताल में उसके द्वारा संचालित एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच के बकाये का भुगतान कर दिया जाता है तो वह एक सप्ताह में हीलियम गैस मंगाकर एमआरआई जांच शुरू करा देगी। इसके बाद करीब दस दिन पहले अस्पताल प्रशासन ने एजेंसी को उसके बकाये का भुगतान कर दिया तो एजेंसी का संचालक खुद ही मुंबई जाकर हीलियम गैस के पूर्व के बकाये व मौजूदा हीलियम की खरीद के लिए रुपये दिये। हीलियम की आपूर्ति भी सोमवार को हो गई। मंगलवार की रात मशीन में इसे भर भी दिया गया है।

कोट

एजेंसी ने कहा है कि वह बुधवार सुवह से एमआरआई जांच सेवा शुरू कर देगी। आशा है हीलियम गैस की कमी के कारण एमआरआई जांच बंद होने की नौबत एजेंसी अब आगे नहीं आने देगी।

- डॉ. केके सिन्हा, अधीक्षक, मायागंज अस्पताल भागलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें