Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMRI Machine in Mayaganj Hospital Stalled Again Due to Rodent Damage Despite Helium Gas Arrival

एमआरआई जांच के लिए और करना होगा इंतजार

एमआरआई मशीन का तार काटकर ले गये चूहे 16 सितंबर से बंद है मायागंज अस्पताल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 21 Nov 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। दो माह से मायागंज अस्पताल की इकलौती एमआरआई मशीन हीलियम गैस के अभाव में बंद थी। रविवार को हीलियम गैस आ गई तो जांच एजेंसी ने करीब दो दर्जन मरीजों का बुधवार से जांच करने के लिए एडवांस में रकम तक ले ली। लेकिन जब मरीज पहुंचे तो उन्हें पता चला कि अभी एमआरआई जांच नहीं हो सकेगी। जांच शुरू न होने के बारे में जब पूछा गया तो पता चला कि मशीन का तार चूहे काट ले गये हैं। अब इंजीनियर तार को बदलेंगे तब मशीन का ट्रायल करेंगे। ऐसे में एमआरआई जांच के लिए मरीजों को अब और इंतजार करना होगा। करीब तीन दर्जन लोगों से लिया गया था एडवांस, एक दर्जन बिन जांच हुए वापस

करीब दो माह से अधिक वक्त से बंद मशीन में सोमवार की रात में ही हीलियम गैस भरा गया था। मंगलवार को ट्रायल हुआ तो मशीन चली नहीं। चेक किया गया तो पता चला कि मशीन का तार चूहों ने कुतर दिया है। एमआरआई जांच का जिम्मा संभाल रही आउटसोर्सिंग एजेंसी के संचालक ने इसकी सूचना अधीक्षक को दी कि वह गुरुवार तक मशीन को शुरू करा देगा। वहीं सोमवार को ही करीब तीन दर्जन मरीजों से एजेंसी ने जांच के नाम पर प्री रजिस्ट्रेशन करते हुए उनका बुधवार को जांच के लिए उन्हें नंबर तक अलॉट कर दिया था। इसके लिए मरीजों से 500-500 रुपये का एडवांस ले लिया था। लेकिन जब तार कटने की जानकारी हुई तो एजेंसी ने मरीजों को फोन करके बुधवार को जांच न होने की सूचना दे दी। करीब एक दर्जन मरीजों को इसकी सूचना नहीं मिल पाई तो वे लोग जांच की आस में बुधवार को एमआरआई जांच सेंटर पहुंच गये, लेकिन उन्हें वापस होना पड़ा।

कोट

एजेंसी ने गुरुवार तक मशीन दुरुस्त कराने की बात कही है। एजेंसी ने दावा किया है कि शुक्रवार से वह एमआरआई जांच सेवा शुरू कर देगी।

- डॉ. केके सिन्हा, अधीक्षक, मायागंज अस्पताल, भागलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें