एमआरआई जांच के लिए और करना होगा इंतजार
एमआरआई मशीन का तार काटकर ले गये चूहे 16 सितंबर से बंद है मायागंज अस्पताल
भागलपुर, वरीय संवाददाता। दो माह से मायागंज अस्पताल की इकलौती एमआरआई मशीन हीलियम गैस के अभाव में बंद थी। रविवार को हीलियम गैस आ गई तो जांच एजेंसी ने करीब दो दर्जन मरीजों का बुधवार से जांच करने के लिए एडवांस में रकम तक ले ली। लेकिन जब मरीज पहुंचे तो उन्हें पता चला कि अभी एमआरआई जांच नहीं हो सकेगी। जांच शुरू न होने के बारे में जब पूछा गया तो पता चला कि मशीन का तार चूहे काट ले गये हैं। अब इंजीनियर तार को बदलेंगे तब मशीन का ट्रायल करेंगे। ऐसे में एमआरआई जांच के लिए मरीजों को अब और इंतजार करना होगा। करीब तीन दर्जन लोगों से लिया गया था एडवांस, एक दर्जन बिन जांच हुए वापस
करीब दो माह से अधिक वक्त से बंद मशीन में सोमवार की रात में ही हीलियम गैस भरा गया था। मंगलवार को ट्रायल हुआ तो मशीन चली नहीं। चेक किया गया तो पता चला कि मशीन का तार चूहों ने कुतर दिया है। एमआरआई जांच का जिम्मा संभाल रही आउटसोर्सिंग एजेंसी के संचालक ने इसकी सूचना अधीक्षक को दी कि वह गुरुवार तक मशीन को शुरू करा देगा। वहीं सोमवार को ही करीब तीन दर्जन मरीजों से एजेंसी ने जांच के नाम पर प्री रजिस्ट्रेशन करते हुए उनका बुधवार को जांच के लिए उन्हें नंबर तक अलॉट कर दिया था। इसके लिए मरीजों से 500-500 रुपये का एडवांस ले लिया था। लेकिन जब तार कटने की जानकारी हुई तो एजेंसी ने मरीजों को फोन करके बुधवार को जांच न होने की सूचना दे दी। करीब एक दर्जन मरीजों को इसकी सूचना नहीं मिल पाई तो वे लोग जांच की आस में बुधवार को एमआरआई जांच सेंटर पहुंच गये, लेकिन उन्हें वापस होना पड़ा।
कोट
एजेंसी ने गुरुवार तक मशीन दुरुस्त कराने की बात कही है। एजेंसी ने दावा किया है कि शुक्रवार से वह एमआरआई जांच सेवा शुरू कर देगी।
- डॉ. केके सिन्हा, अधीक्षक, मायागंज अस्पताल, भागलपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।