दोपहर बाद एमआरआई मशीन भी खराब, आधा दर्जन से अधिक मरीज वापस
- मायागंज अस्पताल के एमआरआई सेंटर की सात दिन से कटी है बिजली - सोमवार
भागलपुर, वरीय संवाददाता 4 लाख रुपये के बकाये के कारण मायागंज अस्पताली के एमआरआई सेंटर की बिजली कटी तो छह दिन से एमआरआई जांच बंद चल रही थी। अस्पताल अधीक्षक ने कड़े तेवर दिखाए तो सोमवार को एजेंसी के संचालक ने जनरेटर चलाकर एमआरआई जांच शुरू की। लेकिन दोपहर दो बजे मशीन ने काम करना बंद कर दिया। नतीजन जांच कराने को पहुंचे करीब आधा दर्जन से अधिक मरीजों को वापस होना पड़ गया।
इस्माईलपुर प्रखंड के कमलाकुंड निवासी बुजुर्ग त्रिवेणी यादव ने कहा कि उनके पैर में परेशानी है और उनका चलना-फिरना दूभर हो गया है। डॉक्टर की सलाह पर एमआरआई जांच कराने पहुंचा तो मशीन खराब होने की बात बोलकर वापस कर दिया गया। वहीं एमआरआई सेंटर के संचालक सुजीत कुमार ने बताया कि एमआरआई मशीन का एक हिस्सा खराब हो गया है। रिपेयरिंग का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बिजली बकाये का 14 लाख रुपये जमा करने का प्रयास किया जा रहा है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि सेंटर की लापरवाही के कारण दो बार एमआरआई जांच बंद हो चुकी है। अब मंगलवार को एजेंसी के संचालक को बुलाकर शोकॉज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।