Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरMount Carmel School Hosts Annual Sports Day with Diverse Activities

माउंट कार्मेल में वार्षिक खेल समारोह का ग्रीन हाउस विजेता

फोटो भी है..... नृत्य और गीत से की गई स्कूल के वार्षिक खेल समारोह

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:00 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। माउंट कार्मेल स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की शुरुआत छात्राओं ने नृत्य-गीत से किया। इसके बाद अतिथियों ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और रिले रेस व रस्साकशी का फाइनल मैच हुआ। साथ ही वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, चेस, वुशू कुंगफु, फेंसिंग व किक बॉक्सिंग खेल का आयोजन किया गया। इससे पूर्व समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि डीएफओ श्वेता कुमारी, डीएसओ जय नारायण कुमार व बिहपुर विधायक शैलेन्द्र कुमार तथा प्राचार्या सिस्टर आशा, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की। पहली बार योगा की बड़े स्तर पर प्रस्तुति

इस बाबत मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि मार्च पास्ट के बाद वुशू, फेंसिंग, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल व बैडमिंटन के राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने मशाल दौड़ लगायी। कार्यक्रम में योगा की पहली बार बड़े स्तर पर प्रस्तुति हुई। मोटिवेशनल नृत्य कक्षा 6, ड्रिल कक्षा 1 व 2, जुम्बा नृत्य कक्षा 3 व 4 तथा ऐरोबिक कक्षा 5 की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा 1 से 4 की छात्राओं ने फन गेम खेला व विजेता को पुरस्कृत किया गया। मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने वुशू कुंगफु, फेंसिंग व किक बॉक्सिंग का प्रदर्शन किया। इसमें अर्पिता दास, कृतिका, जिया, आद्या, आर्शी, अनन्या व परिधि आदि शामिल थीं। उन्होंने बताया कि समारोह की विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर अतिथियों ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस विजेता रहा, जबकि येलो हाउस द्वितीय व ब्लू हाउस तीसरे स्थान पर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें