Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMotorcycle and E-Rickshaw Collision on NH 57 Injures Three

कटिहार: बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल

राघोपुर के धर्मपट्टी एनएच 57 पर शनिवार को बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में दो बाइक सवार और एक ई-रिक्शा चालक घायल हो गए। घायल लोगों को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना अध्यक्ष ने घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 3 Nov 2024 05:13 PM
share Share
Follow Us on

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धर्मपट्टी एनएच 57 पर शनिवार की शाम बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग सहित सिटी रिक्शा चालक घायल हो गया। बताया जाता है कि धर्मपट्टी निवासी आनंद मंडल (35) सीटी रिक्शा चालक का काम करता है। शनिवार की रात वह सिटी रिक्शा लेकर सरायगढ़ की ओर जा रहा था। इसी क्रम में धर्मपट्टी के पास एनएच 57 पर एक बाइक से आ रहे निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी निवासी जितेन्द्र चौपाल (30) और नदी थाना क्षेत्र निवासी संतोष चौपाल (28) के बीच दोनों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल बाइक सवार संतोष और जितेन्द्र और सिटी रिक्शा चालक आनंद को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें