Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMotichak defeated Bhagalpur by 4 wickets

मोतीचक ने भागलपुर को 4 विकेट से हराया

बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीड़ा स्थल पर चल रहे 23वें विनोद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को ग्रुप बी का अंतिम लीग मैच डीएससी भागलपुर बनाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 6 Feb 2021 11:02 PM
share Share
Follow Us on

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीड़ा स्थल पर चल रहे 23वें विनोद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को ग्रुप बी का अंतिम लीग मैच डीएससी भागलपुर बनाम यूसीसी मोतीचक के बीच खेला गया। जिसमें मोतीचक ने भागलपुर को 4 विकेट से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

इसके पूर्व टॉस जीतकर  मोतीचक ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाये। टीम की ओर से सुमन ने 25 गेंद पर 42 रन, नानू ने 16 गेंद पर 30 रन, बादशाह ने 20 गेंद पर 28 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में लक्ष्मण ने 4 विकेट व रमन ने 2 विकेट लिए। जवाबी बल्लेबाजी करने उतरी डीएससी  भागलपुर की टीम 13.1 ओवर में  93 रन पर ही ढेर हो गई और  गयी। इस तरह मोतीचक की टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। भागलपुर टीम की तरफ से आसिफ ने 21 गेंद पर 38 रन, इनायत ने 7 गेंद पर 16 रन, हिदायत  ने 11 गेंद पर 15 रन बनाये और गेंदबाजी में दानिस व सादाब ने 2-2  विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का खिताब मोतीचक के सुमन ने अपने नाम किया। मैच में अम्पायर की भूमिका आशीष कुमार व अभिषेक कुमार ने, स्कोरर की डॉ निरंजन कुमार ने, कॉमेंटेटर की अमरेन्द्र मंडल और सुदर्शन ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें