मॉडल हॉस्पिटल में इलाज करने की कवायद शुरू
भागलपुर के सदर अस्पताल परिसर में मॉडल हॉस्पिटल तैयार हो गया है, जहां मरीजों का इलाज, सर्जरी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथोलॉजी जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डॉ. राजू कुमार ने बताया कि अस्पताल शुरू...
भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में तैयार मॉडल हॉस्पिटल में अब जल्द ही मरीजों का इलाज हो सकेगा। यहां पर एक ही छत के नीचे मरीजों का इलाज से लेकर सर्जरी तक होगी। अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे व पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी इसी हॉस्पिटल में मिलेगी। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार ने कहा कि अस्पताल को शुरू कराने के लिए जरूरी संसाधनों का जुटान होना शुरू हो गया है। जल्द ही यहां पर ड्यूटी रोस्टर बनाकर डॉक्टर, नर्सों एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी जाएगी। गौरतलब हो कि 21 अक्टूबर को अपने निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जल्द से जल्द मॉडल हॉस्पिटल शुरू कराने का निर्देश मौके पर मौजूद रहे सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद को दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।