आज मॉडल हॉस्पिटल की तैयारी को परखेंगे सदर अस्पताल के प्रभारी
भागलपुर के सदर अस्पताल परिसर में मॉडल हॉस्पिटल के शुरू होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डॉ. राजू कुमार सोमवार को हॉस्पिटल की तैयारी का निरीक्षण करेंगे। इसमें यह देखा जाएगा कि इलाज के लिए सभी सुविधाएं...
भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में बने मॉडल हॉस्पिटल को शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। मरीजों के लिए मॉडल हॉस्पिटल कितना तैयार है, इसे जानने के लिए सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार सोमवार को इस हॉस्पिटल को परखेंगे। डॉ. राजू ने बताया कि मॉडल हॉस्पिटल में देखा जाएगा कि इलाज के लिए जो भी सुविधा इस अस्पताल में होनी चाहिए वह है या नहीं है। जो कमी पूर्व में देखी गयी थी उसको कितना दूर किया गया है को निरीक्षण के बाद जाना जा सकेगा। इसके बाद तय होगा कि मॉडल हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज कबसे शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी मॉडल हॉस्पिटल में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं लगा है। जबकि बिजली विभाग को कई माह पहले ही सभी प्रकार के कागजात के साथ आवेदन जमा कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।