179 आईसीटी लैब में तीन पाली में नीट का मॉक टेस्ट आज से
भागलपुर जिले की 179 आईसीटी लैब में नीट और आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए 29-30 नवंबर और 2-3 दिसंबर को मॉक टेस्ट का आयोजन होगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जमाल मुस्तफा ने टेस्ट के सफल आयोजन के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 29 Nov 2024 01:17 AM
भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले की 179 आईसीटी लैब में 29 और 30 नवंबर को नीट तथा दो और तीन दिसंबर को आईआईटी-जेईई की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन होगा। मॉक टेस्ट तीन पाली में होगा। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने इन सभी आईसीटी लैब में सफलतापूर्वक टेस्ट के आयोजन को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही आईसीटी लैब वाले सभी स्कूलों में इंटरनेट सुविधा दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। इस बाबत उन्होंने सभी बीईओ, प्रधानाध्यापकों, कंप्यूटर शिक्षक व आईसीटी इंस्ट्रक्टर आदि को पत्र जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।