Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरmixed impact of bihar band for demand for status of special state that demand by JAAP

PHOTO: कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में जाप के बंद का मिला जुला असर

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी की ओर से शनिवार को बिहार बंद का कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में मिला जुला असर रहा। बंद को लेकर सभी जिलों में कार्यकर्ता सड़क पर...

भागलपुर। हिन्दुस्तान टीम  Sun, 8 July 2018 06:36 AM
share Share
Follow Us on

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी की ओर से शनिवार को बिहार बंद का कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में मिला जुला असर रहा। बंद को लेकर सभी जिलों में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और कुछ घंटों के लिए बंद कराया।
  
सुपौल जिला मुख्यालय में बंद का आंशिक असर दिखा। जाप के कार्यकताओं ने लोहिया नगर चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय कार्यकर्ता ने बाइक जुलूस निकाला दुकान बंद कराते दिखे। सहरसा में भी बंद का मिला-जुला असर रहा। शहर के ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर तीन बजे तक बंद रहे। जाप कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। सिमरी बख्तियारपुर के सैनी टोला चौक स्थित चार मुहानी सड़क पर समर्थको ने सड़क जाम कर आवाजाही बंद कर दी, जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का काफिला लग गया।

अररिया शहर में बंद का कोई खास असर नहीं रहा। जाप के कार्यकताओं ने महादेव चौक पर कुछ देर के लिए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं फारबिसगंज में ट्रेन रोकी, दुकानों को बंद कराने के लिए बाइक जुलूस निकाला। रानीगंज में भी बंद का असर रहा। नरपतगंज में फोर लेन को जाम किया। किशनगंज में जनाधिकार पार्टी के बंद का जिले में मिला जुला असर रहा। जाप कार्यकर्ता ने 20 मिनट तक एनएच 31 जाम किया। बहादुरगंज में दो घंटे तक दुकानें बंद रहीं। कटिहार में  जाप कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया-कटिहार सड़क मार्ग और गेड़ाबाड़ी  में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया ।

खगड़िया में जाप और युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं में  शनिवार को  विरोध मार्च निकाला। इस दौरान बस स्टैंड के पास एनएच 31  जाम कर यातायात अवरुद्ध किया। फिर  टायर जलाकर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। इसके बाद बाजार की दुकानों को भी बंद कराया। करीब तीन घंटे बाद एनएच पर आवागमन शुरू हुआ।

लखीसराय और मुंगेर जिले में भी जाप कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और कुछ घंटे सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। भागलपुर में बंद समर्थकों ने स्टेशन चौक पर टायर जलाया और प्रदर्शन किया। 

7खवछ खवठ-टअऊ1- मधेपुरा में कॉलेज चौक पर सड़क जाम करते जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें