Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMissing 13-Year-Old Boy Found by Railway Police in Bahadurganj

किशनगंज: बंगामा गांव के लापता किशोर को छपरा रेल पुलिस ने बरामद किया 

17 फरवरी को बहादुरगंज के बंगामा गांव से लापता तेरह वर्षीय किशोर नोमान को छपरा कचहरी रेल थाना पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया। परिजनों द्वारा बहादुरगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद, किशोर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: बंगामा गांव के लापता किशोर को छपरा रेल पुलिस ने बरामद किया 

बहादुरगंज, निज संवाददाता । विगत 17 फरवरी को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगामा गांव से लापता तेरह वर्षीय किशोर को रेल थाना छपरा कचहरी पुलिस द्वारा बरामद कर बहादुरगंज थाना पुलिस को सौंपने से जुड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जानकारी के अनुसार विगत सत्रह फरवरी को बंगामा गांव निवासी मो हसनैन का तेरह वर्षीय पुत्र नोमान गांव से लापता हो गया था जिसके लापता होने का मामला परिजन द्वारा बहादुरगंज थाना में दर्ज करवाया था लापता किशोर को 14649 सरयु यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से रेल थाना छपरा कचहरी की पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर बहादुरगंज थाना पुलिस को सौंपने से जुड़ी प्रकिया को अंजाम दिया गया । बहादुरगंज थाना के थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि तेरह वर्षीय लापता नोमान को छपरा रेल थाना की पुलिस द्वारा बरामद कर बहादुरगंज थाना की पुलिस को सौंपने के बाद पुलिस द्वारा किशोर न्यायालय में नोमान को प्रस्तुत कर आवश्यक न्यायिक प्रक्रिया के बाद परिजन को सौंप दिया गया वहीं मात्र तीन दिनों के अंदर लापता नाबालिग पुत्र की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने छपरा रेलवे पुलिस एवं बहादुरगंज थाना की पुलिस का साधुवाद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें