Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMirjanhat vegetable market sealed

मिरजानहाट सब्जी मंडी को किया सील

मिरजानहाट दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे सब्जी मंडी को सिटी एसपी एसके सरोज ने सील कर दिया। दुकानदारों को मुख्य सड़क किनारे चार-चार मीटर की दूरी पर बैठने का निर्देश दिया। ग्राहकों को भी सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 13 April 2020 10:08 PM
share Share
Follow Us on

मिरजानहाट दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे सब्जी मंडी को सिटी एसपी एसके सरोज ने सील कर दिया। दुकानदारों को मुख्य सड़क किनारे चार-चार मीटर की दूरी पर बैठने का निर्देश दिया। ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया। चेतावनी दी कि दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रविवार शाम सिटी एसपी एसके सरोज मंडी का निरीक्षण गए थे और सोमवार को खाली करा दिया गया। उन्होंने कहा कि दुकानदार पास बैठकर दुकानदारी और ग्राहकों की भी भीड़ लगी हुई थी। हाट लगाने वाले पूजा समिति को भी चेतावनी दी गई है। ग्राहकों को सड़क पर भीड़ नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें