भागलपुर में 15 लाख रुपये लूटने के बाद खाद व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या
बिहार के भागलपुर में 15 लाख रुपये लूटने के बाद खाद बीज के व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात जिले के अकबर नगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर बगीचे के समीप उस वक्त घटी जब खेरेहिया गांव के...
बिहार के भागलपुर में 15 लाख रुपये लूटने के बाद खाद बीज के व्यवसायी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात जिले के अकबर नगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर बगीचे के समीप उस वक्त घटी जब खेरेहिया गांव के खाद बीज के व्यवसायी के बेटे 15 लाख रुपये लेकर कैनरा बैंक में जमा करने जा रहे थे।
घटना के बाबत बताया जा रहा है कि अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने व्यवसायी के बेटे से करीब 15 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। विरोध करने पर अपराधियों ने खाद बीज व्यवसायी के बेटे शिवम कुमार 15 साल को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल शिवम को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी है।
जांच के लिए पहुंची पुलिस ने मौके से पिस्टल के एक मैगजीन बरामद किया है। साथ ही लूटपाट के दौरान हाथापाई में गिरे एक गड्डी रुपये भी मिला है। लूटपाट के दौरान व्यवसायी के बेटे शिवम के साथ कजरैली के रतनगंज के खाद दुकानदार अमन कुमार भी साथ में बाइक से जा रहे थे। वहीं दुकान के अन्य स्टाफ ने बताया कि शिवम को 50 लाख रुपये लेकर बैंक जाना था। अब वो कितनी रकम लेकर गये ये तो जांच में ही पता चलेगा।
घटना के बाद सूचना पर पहुंचे विधि व्यवस्था डीएसपी नेसार अहमद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अभी तक कोई सुराग नही मिला है। घटनास्थल से 15 लाख का आरटीजीएस का रसीद मिला है। पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। शिवम इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था। पांच बहन और एक भाई में सबसे छोटा था। वे मूल रूप से बरियारपुर के फुलकिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद पूरा परिवार खेरेहिया में ही रहता था।
बता दें की इसके पूर्व भी 19 नवंबर 19 को नाथनगर के बायपास के समीप खाद व्यवसायी अनुजदेव सिंह पर अपराधियों ने गोलीबारी कर 6 लाख रुपये लूट लिये थे। इसके बाद व्यवसायी ने नाथनगर थाने में मामला दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।