Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरmigrant laborer who is living in Quarantine Center in Nalanda after Returning from Delhi dies under suspicious circumstances

नालंदा में दिल्ली से लौटकर क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत

बिहार में नालंदा जिले के भागन विगहा थाना क्षेत्र के बाल विकास विद्यालय में बने क्वारंटाइन केंद्र में प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के मानपुर थाना के तिउरी...

Sunil Abhimanyu राजगीर, एजेंसी।, Mon, 1 June 2020 06:19 PM
share Share

बिहार में नालंदा जिले के भागन विगहा थाना क्षेत्र के बाल विकास विद्यालय में बने क्वारंटाइन केंद्र में प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के मानपुर थाना के तिउरी गांव का रहने वाला प्रवासी मजदूर 24 मई को दिल्ली के सीमापुरी इलाके से आया था, जिसके बाद उसे क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। रविवार की देर रात प्रवासी मजदूर की तबीयत खराब हो जाने से उसकी मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि रात में क्वारंटाइन केंद्र में सिर्फ एक ही सुरक्षा प्रहरी तैनात थे। उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था। उक्त मरीज की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने क्वारंटाइन केंद्र के अधिकारियों से एंबुलेंस की व्यवस्था कराने को कहा लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था काफी देर से होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल लाने में देरी हो गई, जिससे उसकी मौत क्वारंटाइन केन्द्र में ही हो गयी। 

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। मृत श्रमिक का स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मजदूर की मौत कैसे हुई। वहीं, परिजनों ने बताया कि प्रवासी मजदूर पूरी तरह से स्वस्थ था उसे कोई दिक्कत नहीं थी। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें