सुपौल: 480 लाभुको को जारी की गई पीएम आवास का प्रथम किस्त
निर्मली में बीडीओ आरूषी शर्मा की अध्यक्षता में आवास पर्यवेक्षकों एवं सहायकों की बैठक हुई। सभी को आवास सर्वेक्षण कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया गया, जिसमें 50% एससी-एसटी समाज को शामिल करना है। अब...

निर्मली, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ वेश्म में आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायको की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आरूषी शर्मा ने की। इस दौरान सभी आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायकों को सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताई की दिए लक्ष्य अनुसार 50% एससी एसटी समाज को आवास सर्वेक्षण में जोड़ा जाय। उन्होंने बताई कि अभी तक निर्मली प्रखंड क्षेत्र में कुल 5475 लाभुको का पीएम आवास योजना के तहत सर्वेक्षण किया जा चुका है। हरियाही पंचायत में तकनीकी समस्या के कारण दूसरे सर्वेयर को लगाया गया था। हालांकि वहां भी पीएम आवास सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है। बीडीओ ने बताई कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 480 लोगों को आवास का प्रथम किस्त भुगतान हो गया है। सभी आवास सहायक एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले लाभुक जल्द से जल्द अपना भवन निर्माण कार्य शुरू करें। जिसको लेकर सभी सहायक एवं प्रवेक्षक को आदेशित किया गया है। मौके पर सभी आवाज सहायक एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।