Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMeeting Held in Marouna Block for Strengthening Organization and Promoting Jan Suraj Ideas

सुपौल :जनसुराज कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

रविवार को मरौना प्रखण्ड के परिकोच बसखोरा गांव में एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता महावीर प्रसाद मस्ताना ने की। बैठक में संगठन की मजबूती और जनसुराज के विचारों को फैलाने पर चर्चा हुई। नए सदस्यों ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल :जनसुराज कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

निर्मली, एक संवाददाता। मरौना प्रखण्ड क्षेत्र के परिकोच बसखोरा गांव में रविवार को प्रखंड कमिटी के सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मरौना प्रखण्ड अध्यक्ष महावीर प्रसाद मस्ताना ने की। इस दौरान संगठन मजबूती एवं जनसुराज के विचारों को घर घर तक पहुचाने का काम कैसे किया जाए इस पे चर्चा विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ। इसके अलावे नए लोगो ने जनसुराज के विचारों से प्रभावित हो कर संगठन का सदस्यता भी ग्रहण किया। मौके पर जनसुराज जिलाध्यक्ष इंद्रदेव साह , जिला महासचिव नरेश नयन , जिला मुख्य प्रवक्ता पवन गुप्ता , युवा राज्य कार्यकारणी समिति सदस्य विक्रांत कुमार , किसान अध्यक्ष संजय जी , प्रखण्ड प्रवक्त रामेश्वर यादव , कार्यलय प्रभारी विवेक राज , रामसागर यादव , पूर्व समिति विष्णुदेव राम , चरण सिंह , कैलाश कामत , सुरेश कुमार , बंकर शर्मा , रामस्नेही यादव , हरि यादव , जयकृष्ण यादव आदि सदस्य मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें