आज एचओडी की बैठक में होंगे अहम निर्णय
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में गुरुवार को सभी विभागाध्यक्षों की बैठक होगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा की अध्यक्षता में ओपीडी में पुरुष और महिला मरीजों की जांच के लिए निर्णय लिए जाएंगे। बुधवार को...
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक होगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुछ अहम मुद्दे पर निर्णय लिए जाएंगे। जिसमें ओपीडी में संचालित दोनों अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर ओपीडी की महिला एवं पुरुष मरीजों की अलग-अलग जांच संबंधी निर्णय भी शामिल है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि बैठक में लिए गये निर्णय का फायदा ये होगा कि इसे जल्दी बदला नहीं जा सकेगा।
मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज को पहुंचे 1934 मरीज
भागलपुर, वरीय संवाददाता
मायागंज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को 1934 मरीज इलाज को पहुंचे। जो सामान्य दिनों की तुलना में तकरीबन 20 प्रतिशत कम है। सबसे ज्यादा 467 मरीजों का इलाज मेडिसिन ओपीडी में हुआ। इसके बाद शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसव रोग, हड्डी रोग, सर्जरी व नेत्र रोग के ओपीडी में भी 150 से 250 मरीजों का इलाज हुआ। सबसे ज्यादा भीड़ रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण केंद्र व एक्सरे व अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पर रही। जांच के लिए तो मरीजों को एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं दवा वितरण केंद्र पर दोपहर बाद दवा को लेकर दो महिला मरीज आपस में ही भिड़ गईं। लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामले को तुरंत ही समाप्त करा दिया।
दो बजे ही बंद हो गई एमआरआई जांच
भागलपुर, वरीय संवाददाता
14 लाख रुपये के बिजली बिल बकाया होने पर मायागंज अस्पताल के एमआरआई जांच सेंटर की बिजली क्या कटी मानों मरीजों पर आफत आ गई। एक तो छह दिन तक एमआरआई जांच पूरी तरह से बंद रही। वहीं दो दिन पहले अस्पताल प्रशासन की सख्ती के बाद जेनरेटर चलाकर एमआरआई जांच की जा रही है। लेकिन बुधवार दोपहर बाद करीब दो बजे से एमआरआई जांच बंद हो गई। यहां पर जांच कराने पहुंचे इशाकचक निवासी रमेश कुमार ने बताया कि बेटे का एमआरआई जांच कराने गया तो बताया गया कि अब जांच गुरुवार को होगी। जिससे मेरे अलावा करीब छह अन्य मरीजों को बिन जांच कराए ही वापस होना पड़ गया।
गणतंत्र दिवस के पहले मॉडल हॉस्पिटल को शुरू करने की तैयारी
भागलपुर, वरीय संवाददाता
सदर अस्पताल परिसर में तैयार मॉडल हॉस्पिटल का उद्घाटन भले ही छह सितंबर को सीएम द्वारा कर दिया गया हो, लेकिन इसे शुरू अब तक नहीं कराया जा सका है। लेकिन अब हॉस्पिटल को शुरू कराने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि मॉडल हॉस्पिटल को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से पहले शुरू करा दिया जाये। पहले चरण में इस हॉस्पिटल में इमरजेंसी को शुरू कराया जाना है। इसके बाद इंडोर व अन्य प्रकार की जांच सेवाओं का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।
डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर पर कम हो गये मरीज
भागलपुर, वरीय संवाददाता
मायागंज अस्पताल परिसर में आरपीएमयू (क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई) द्वारा संचालित डीइआईसी यानी डिस्ट्रिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर पर इन दिनों मरीज कम हो गये हैं। शुरुआती दिनों में जिले के विभिन्न प्रखंडों से औसतन हर रोज आठ से दस दिव्यांग बच्चे इलाज के लिए आते थे। लेकिन इन दिनों ये संख्या कम होकर दो से तीन मरीज रोजाना पर पहुंच गई है। इस बाबत आरएएम भागलपुर आरिफ हुसैन ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर होने वाली स्क्रीनिंग इन दिनों कम हो गई है, जिससे वहां से रेफर हुए बीमार बच्चों की संख्या में कमी आ गई है। इसको लेकर सिविल सर्जन को जानकारी दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।