सीटेट की परीक्षा समाप्त होते ही कहलगांव में लगा जाम
हटिया रोड, नहर रोड एवं स्टेशन चौक पर लगा भीषण जाम कहलगांव, निज प्रतिनिधि
कहलगांव, निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सीटेट परीक्षा की समाप्ति के बाद शनिवार को कहलगांव में भीषण जाम लग गया। जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रही। कहलगांव में सरस्वती विद्यामंदिर, हिमालयन एकेडमी, केन्द्रीय विद्यालय, सेंट जोसफ, बीपी वर्मा कॉलेज और गुरुकृपा एकेडमी में सीटेट की परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। एनएच 80 पर जाम के बाद वाहन चालक सहायक सड़कों से होकर निकलने की जुगत में लग गए। जिसके कारण उन सड़कों पर भी जाम लग गया। नहर रोड पर बने सिंगल पुल होने के कारण नहर रोड व गोशाला रोड सहित बस स्टैंड तक सड़कों पर जाम रहा। यही हाल हटिया रोड का भी था। हटिया का दिन होने की वजह से यहां भीषण जाम रहा। कहलगांव पुलिस की पहल पर एक घंटे के बाद गाड़ियों का बढ़ना शुरू हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।