Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरMassive Patient Influx at Mayaganj Hospital Over 1435 Treated

मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए उमड़ी मरीजों की भीड़

सोमवार को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में 1435 मरीजों का इलाज किया गया। रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर डॉक्टरों के चेंबर तक मरीजों की लंबी कतारें थीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 11 Nov 2024 01:21 PM
share Share

मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए उमड़ी मरीजों की भीड़ भागलपुर। सोमवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में इलाज कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ी। दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में 1435 मरीजों का इलाज हो चुका था। जबकि करीब 200 से 250 मरीज रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर डॉक्टरों के चेंबर के आगे लगे कतार में खड़े थे। भीड़ का आलम ये रहा कि एक्सरे जांच कराने के लिए मरीजों को 45 मिनट से लेकर एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इंजेक्शन रूम से लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की दुर्गति थी। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से मरीजों या परिजनों के बीच आपसी टकराहट नहीं हो पाई। अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि जब तक ओपीडी बिल्डिंग से बाहर रजिस्ट्रेशन काउंटर को नहीं किया जाता है, तब तक यहां पर मरीजों की भीड़ अनियंत्रित ही रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें