2151 मरीजों का हुआ मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में रविवार की बंदी के बाद सोमवार को ओपीडी खुलने पर 2151 मरीजों का इलाज हुआ। मरीजों की सबसे अधिक भीड़ मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, शिशु वार्ड और स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग में...
भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार की बंदी के बाद सोमवार को जब मायागंज अस्पताल की ओपीडी खुली तो इलाज कराने वाले मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को कुल 2151 मरीजों का ओपीडी में इलाज हुआ। वहीं सर्वाधिक मरीजों की भीड़ मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, शिशु वार्ड व स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग के ओपीडी में उमड़ी।
सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो महिला मरीजों के बीच नंबर लगाने को लेकर धक्कामुक्की हो गई। हालांकि मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग-अलग करते हुए मामले को शांत करा दिया। एक्सरे, अल्ट्रासाउंड जांच कराने से लेकर इंजेक्शन रूम व पैथोलॉजी जांच के लिए सैंपल देने में मरीजों को आधे घंटे से लेकर डेढ़ घंटे तक का इंतजार करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।