सुपौल : गोदाम और घर मे आग लगने से व्यापक क्षति
पिपरा । संवाददाता थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत स्थित बैलोखरा वार्ड 2 में
पिपरा । संवाददाता थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत स्थित बैलोखरा वार्ड 2 में बुधवार की देर रात मो शब्बीर के दो गोदाम एक घर व दुकान भीषण आग लग गई। पीड़ित के मुताबिक तकरीबन पन्द्रह लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने की कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बुधवार की रात तकरीबन बारह बजे उनके गोदाम में अचानक आग लग गई। इसके बाद उनकी पत्नी प्रवीण ने शोर मचाने लगी। आस पास के ग्रामीण भी वहा जुट गये। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन दस्ता को भी दी गई। लेकिन जब तक दमकल वहां पहुंची तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा लिया लेकिन तबतक एक लाख नगदी व दो गोदाम एक घर एवं दुकान सहित गोदाम में रखे यूरिया ,डीएपी ,मिक्चर पैकेट,जिंक पैकेट,कैल्शियम केजी,धान बोरी,पाट व एक बाइक समेत अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब पन्द्रह लाख का नुकसान हुआ है। इसकी सूचना सीओ व थाना को भी दी गई है। सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उसकी सारी संपत्ति जलकर राख हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।