Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Crowd Attends Musical Ram Katha in Simri Bakhtiyarpur Amid Cold Weather

सहरसा: नौ दिवसीय रामकथा यज्ञ में कथा सुनने रहती भीड़

सिमरी बख्तियारपुर में नौ दिवसीय संगीतमई श्री रामकथा यज्ञ के पांचवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कथा वाचन और झांकी के साथ श्रद्धालुओं ने श्री राम जन्म पर बधाई दी। कथावाचक बैजू शास्त्री ने भगवान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 6 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में नौ दिवसीय संगीतमई श्री रामकथा यज्ञ के पांचवें दिन रविवार की रात कथा का श्रवण करने के लिए इस ठंड के मौसम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। कथा वाचन के साथ आकर्षक झांकी भी निकाली गई। संगीतमय श्री राम कथा के साथ श्री राम जन्म पर श्रद्धालु झूम उठे। श्री राम जन्म पर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को बधाई दी एवं पंडाल श्री राम के जयकारों से गूंज उठा। श्री राम के बाल रूप में निकाली झांकी के समक्ष श्रद्धालु ने माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं परिवार की सुख शांति के लिए मन्नतें भी मांगी। वहीं कथावाचक अयोध्या के बैजू शास्त्री ने प्रवचन करते हुए कहा कि भगवान को निर्मल मन वाला पसंद है। जहां- जहां पर भगवान की कथा होती हैं वहां पर सभी विराजमान देवतागण एवं भक्त शिरोमणि हनुमान भी कथा सुनने आते हैं। राम नाम लेने से आनंद की प्राप्ति होती है। संतों की कृपा से ही भगवान के दर्शन होते है। संतों की वाणी से ही हम श्रीराम कथा, श्री कृष्ण कथा का वर्णन सुन सकते हैं। वहीं हमारा कल्याण करा सकते हैं। भगवान कहते हैं ना मैं बैकुंठ में रहता हूं, ना ही संतों के हृदय में, मैं तो जहां कथा हो रही हो ,वहां भक्तों के दिल में रहता हूं। राम से मिलना कथा में हो सकता है। जिस पर प्रभु की कृपा होती है, वही श्रीराम कथा सुनता है। कथा की समाप्ति पर श्रद्धालुओं में अटूट प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर डॉ प्रमोद भगत, नमिता कुमारी, बिपिन यादव, रतन भगत, पंचानंद स्वर्णकार, शंकर भगत, गोपाल साह, गिरधर स्वर्णकार आदि सहित अन्य सक्रिय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें