बाबूपुर और फरका में छठ माता की प्रतिमा स्थापित
सबौर संवाददाता। चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ, सबौर प्रखंड क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से
चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ, सबौर प्रखंड क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र के फरका एवं बाबूपुर में छठ माता और कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने पूजा अर्चना की। श्रद्धालु गुरुवार को संध्या अर्घ्य देने के बाद शुक्रवार की सुबह उदीयमान भास्कर का पूजा किए। प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर, रजंदिपुर, फरका, इंग्लिश भिट्ठी , चांयचक ममलखा सहित अन्य जगहों पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोदीपुर के गंगटा और जिछो विशनपुर के हाजरा पोखर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। वहीं शाम में श्रद्धालुओं ने प्रतिमा का विसर्जन किया। उधर, फरका छठ घाट पर भागलपुर एसडीएम के साथ सबौर प्रशासन ने भी छठ मनाया। एसडीएम धनंजय कुमार ने सिर पर सूप डाला लेकर छठ पूजा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।