Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरMass Kalash Yatra with 5100 Women in Manihari for Hanuman Idol Consecration

कटिहार:नबाबगंज मे भगवान हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा

मनिहारी गंगा तट से 5100 महिला और कुंवारी कन्याओं ने भगवान हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश मे गंगा जल भरकर शोभा यात्रा निकाली। यह यात्रा नबाबगंज स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। आचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 Oct 2024 05:02 PM
share Share

मनिहारी गंगा तट से 51 सौ महिला और कुंवारी कन्याओ ने कलश मे भरा जल मनिहारी नि स। नबाबगंज पंचायत के वार्ड चार मे भगवान हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरूवार को विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश शोभा यात्रा मे 51 सौ महिलाओ तथा कुंवारी कन्याओ ने प्रमुख अनीता देवी के नेतृत्व मे मनिहारी गंगा तट से कलश मे गंगा जल भरकर माथे पर रख मनिहारी का भ्रमण कर नबाबगंज स्थित हनुमान मंदिर पहुंचने के उपरांत शोभा यात्रा समाप्त हुआ। भगवान हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणो ने बनारस के आचार्य अवधबिहारी चौबे तथा उनके सहयोगी मुकेश चौबे को आमंत्रित कर बुलाया है । आचार्य अवधबिहारी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सामाज कल्याण के लिए महाविषणु यज्ञ तथा 72 घंटे का हरेराम संग कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। ।मौके पर पंचायत के जीप सदस्य फुलमणी हेम्ब्रम, मुखिया कामता सिंह, नरेंद्र कुमार, मंजय साह, विनय सिंह, करण मानस सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे । सभी ने बताया कि यह मंदिर कई वर्षो से आधा अधुरा बनकर प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहा था जो आज सभी ग्रामीणो के सरोकार से पुरा हो गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें