गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव और बटेश्वर स्थित उत्तरवाहिनी गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब
कहलगांव और बटेश्वर स्थित उत्तरवाहिनी गंगा घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन हुआ। शहर के कालीघाट, राजघाट, चारोधाम घाट, सतीघाट, काजीपुरा घाट, श्मशान घाट में व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पुलिस प्रशासन भी चाक-चौबंद रही। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है। विधायक पवन यादव, एसडीओ अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ शिवानंद सिंह, बीडीओ राजीव रंजन, नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा नौका से कहलगांव शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किए। कहलगांव राजघाट, आंबेडकर चौक, हाट स्थित बजरंगबली चौक, कालीघाट, पूरब टोला और सनोखर बाजार में प्रतिमा स्थापित की गई है। कालीघाट में निषाद युवा संघ के तत्वावधान में भक्ति जागरण और नृत्य कला का आयोजन हुआ। शनिवार को विसर्जन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।