Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरMartyrs Memorial Built in Kursela to Honor Freedom Fighters of 1942

कटिहार: कुरसेला : युवाओं को शहिदों की याद दिलाएगा स्मारक

कुरसेला में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों की याद में एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण हुआ है। यह स्मारक युवाओं को स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों के बारे में जानकारी देगा। मुख्य पार्षद लव्ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 21 Nov 2024 05:01 PM
share Share

कुरसेला। 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद वीर सपूतों की याद में नगर पंचायत के द्वारा कुरसेला चौक पर भव्य शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया है। इस स्मारक से युवाओं को देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद परिक्षेत्र के वीर सपूतों के बारे में जानकारी मिलेगी। यह स्मारक युवाओं को देश के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाएगा। स्मारक में परिक्षेत्र के पांच वीर शहीदों के नाम दर्शाए गए हैं। वर्षों से अपेक्षित इस स्मारक का नवनिर्माण लाखों रुपये की बजट से कराया गया है। नगर की मुख्य पार्षद लव्ली कुमारी ने कहा कि वर्षों से अपेक्षित शहीद स्मारक के नवनिर्माण से आमजन के साथ साथ युवाओं को देश के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम के बारे में जानकारी मिलेगी। यह स्मारक वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका होगा। स्मारक के निर्माण से नगर के युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा मिलेगा।

भारत छोड़ो आंदोलन में 5 वीरों ने दी थी शहादत

अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 13 अगस्त 1942 को कुरसेला परिक्षेत्र के पांच वीरों ने अपनी शहादत देकर भारत माता को पराधीनता की बेड़ी से आजादी दिलाने में योगदान दिया था। इनमें शामिल नटाय परिहार, लालजी मंडल, जागेश्वर महलदार, रमचु यादव, धथुरी मोदी के नेतृत्व में वीर सपूतों ने 13 अगस्त 1942 को देवीपुर के समीप मलियाबाड़ी के पास रेल पटरी को उखाड़ कर तहत नहस कर दिया था। इस दौरान अंग्रेजी फौजों ने वीर सपूतों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिसमें उक्त पांचों वीर सपूतों ने हंसते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दिया। इन शहीदों की याद में प्रतिवर्ष शहीद स्थल और कुरसेला चौक शहीद स्मारक पर श्रद्धांजली अर्पित की जाती है।

रात में दिखता है मनोरम नजारा

नवनिर्मित शहीद स्मारक का नजारा रात में देखने को बनता है। इसकी लाइटिंग रात में मनोरम दृश्य उत्पन्न करता है। इसका पार्क और सौंदर्यीकरण बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच लेता है। लोग स्मारक के पार्क में लगे कुर्सी पर बैठ आजादी के दीवानों को याद कर बड़ा ही सकून महसूस करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें