Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरmany trains affected due to Engine derail near Eastern Cabin of kiul junction

किऊल में पूर्वी केबिन के पास पटरी से उतरी इंजन, कई ट्रेनें प्रभावित

किऊल-जमालपुर रेलखंड पर किऊल जंक्शन से पहले पूर्वी केबिन के पास शनिवार की सुबह पांच बजे एक इंजन बेपटरी हो गई। इंजन के साथ कोई बोगी नहीं जुड़ा था। डाउन लाइन पर झाझा से दुर्घटना सहायता यान के खड़ी रहने के...

लखीसराय। वरीय संवाददाता Sat, 15 Dec 2018 09:13 PM
share Share
Follow Us on
किऊल में पूर्वी केबिन के पास पटरी से उतरी इंजन, कई ट्रेनें प्रभावित

किऊल-जमालपुर रेलखंड पर किऊल जंक्शन से पहले पूर्वी केबिन के पास शनिवार की सुबह पांच बजे एक इंजन बेपटरी हो गई। इंजन के साथ कोई बोगी नहीं जुड़ा था। डाउन लाइन पर झाझा से दुर्घटना सहायता यान के खड़ी रहने के दो एक्सप्रेस व एक पैसेंजर ट्रेन डिस्टर्ब हुई। इंजन मेन लाइन पर बेपटरी न होकर साइडलाइन पर हुई, जिससे अप व डाउन में परिचालन पर कोई खास असर नहीं पड़ा।

दुर्घटना सहायता यान की मदद से इंजीनियरों की टीम ने इंजन को पटरी पर चढ़ाया। करीब 09:30 बजे सहायता ट्रेन मौके पर पहुंची थी और दोपहर 12 बजे तक इंजन को दुरुस्त किया गया। इस दौरान जमालपुर-गया पैसेंजर आउटर पर ही खड़ी रही और आवश्यक काम वाले यात्रियों को पैदल ही किऊल स्टेशन आना पड़ा। अन्य ट्रेनें भी पीछे रोकी गई थी। 

ब्रह्मपुत्रा जमालपुर में तो अपर इंडिया कजरा में रोकी गई
परिचालन विभाग के अनुसार, 13133 सियालदह-बनारस अपर-इंडिया एक्सप्रेस को कजरा में रोका गया था। ट्रेन सुबह 10:22 की जगह सुबह 11:06 बजे किऊल पहुंची। वहीं, पहले से ही डेढ़ घंटे लेट चल रही 14055 ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस उस वक्त तक जमालपुर में थी, जोकि किऊल 10:42 की जगह 11:35 बजे पहुंची। ज्यादा परेशानी केवल जमालपुर-गया पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को हुई, जोकि उस दौरान केबिन से पूर्व रोक दी गई थी। रेलवे के अनुसार यह ट्रेन कॉलिंग सिग्नल की वजह से रुकी थी। 
 
इस संबंधं में किऊल में परिचालन विभाग के ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास चौरसिया ने बताया कि इंजन पटरी चेंज के दौरान साइडलाइन पर बेपटरी हुई थी, जिसे रेलवे की टीम ने दुरुस्त कर लिया। कोई ट्रेन इस वजह से डिस्टर्ब नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें