बांका : पूरा मंदार क्षेत्र मेले के रंग में लगा डूबने
बौंसी में मकर संक्रांति के अवसर पर मंदार महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी काम कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के आगमन की तैयारी के...
बौंसी । निज संवाददाता तीन धर्मों की संगम स्थली मंदार में मकर संक्रांति के अवसर वाली लगने वाले मेले की तैयारी को लेकर बांका प्रशासन द्वारा दिन रात लगी हुई है। बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में मेले की तैयारी चल रही है जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी लगे हुए हैं। मेला प्रांगण में स्वर्गीय मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी जिसका उद्घाटन 14 जनवरी को होगा उसकी तैयारी अब अंतिम चरण में है।
चारों तरफ हो रहे कार्यों से मेला मैदान सहित पूरा मंदिर परिसर मंदार महोत्सव की रंग में डूबने लगा है। मंदार की छटा दिन व दिन निखरती जा रही है। मंदार में 2 दिनों के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगेंगे उनके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही है। । तैयारी को देखने के लिए एसडीम अविनाश कुमार वीडियो अमित कुमार कुमार रवि शहीद पुलिस बल के पदाधिकारी मंदार पहुंचे। मंदार में दिखने लगे सफा धर्म के रंग
मंदार पर्वत के चारों तरफ सफा धर्म के श्रद्धालुओं आना आरम्भ हो गया है। अगले 7 दिनों तक मंदार सफधर्मियो से पटा रहेगा। मंदार में सफा धर्म के श्रद्धालुओं का 4 दिनों तक प्रवास होता है और वे अपने अराध्य स्वामी चंदर दास को स्मरण करते हैं एवं उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ लेते हैं। जानकारी हो मंदार में स्वामी चंदर दास ने सफ़ाधर्म मंदिर की स्थापना की थी और तब से यह मंदिर इस धर्म के अनुयायियों के श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है सफ़ाधर्म मंदिर के पास वनवासियों की माता रेखा हेंब्रम, प्रमुख बाबूराम बासकी, लक्ष्मी मुर्मू राजेंद्र सोरेन सहित अन्य लोग भी सेवा व्यवस्था में जुड़े हुए हैं ।
मंदार महोत्सव का पंडाल का निर्माण कार्य भी काफी तेजी से किया जा रहा है और इस वर्ष बेहतरीन पंडाल बना बन रहा है जो लोगों का आकर्षण का केंद्र बनेगा। प्रदर्शनी के अंदर हो रहे कार्यों से उसकी छटा काफी दिख रही है है समूह मंदार पर्वत की कलाकृति बनाने में छोटू कुमार अंतिम रूप देने में जूटा है । मेले में जुटे नामचीन दुकानदार । बौसी मेला में देश के कई जगहों से खेल तमाशे व मनोरंजन वाले पहुंच रहे हैं। तो दूसरी तरफ सीएनडी खेल मैदान पर खेलों के आयोजन की तैयारी पूरी कर जा रही है। जिले भर के खिलाड़ी मंदार महोत्सव के खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।