Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरManager of Bihar Gramin Bank of Jhondo Branch kidnap from jamui

जमुई में बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर का अपहरण, किडनैपरों ने मांगे 30 लाख रुपये 

जमुई में बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर का अपहरण कर लिया गया है।  किडनैपरों ने उन्हें छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की मांग की है। झाझा के एसडीपीओ ने मामले की पुष्टि की है। बिहार ग्रामीण बैंक...

जमुई, निज संवाददाता Tue, 27 March 2018 05:32 PM
share Share
Follow Us on

जमुई में बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर का अपहरण कर लिया गया है।  किडनैपरों ने उन्हें छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की मांग की है। झाझा के एसडीपीओ ने मामले की पुष्टि की है।

बिहार ग्रामीण बैंक झूंडो के शाखा प्रबंधक राजकुमार पासवान को अपराधियों के द्वारा अगवा कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक के पुत्र राजदीप राज ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। बताया जाता है कि शाखा प्रबंधक ढ़ाई वर्ष से झूंडो शाखा में कार्यरत थे। राजदीप ने बताया कि उनके पिताजी प्रतिदिन ट्रेन पकड़कर देवघर से झाझा तक आते थे। उनकी बाइक झाझा रेलवे स्टैंड परिसर में लगी रहती थी, फिर वे बाइक से झूंडो शाखा चले जाते थे।

 सोमवार की शाम करीब 4:45 बजे वे शाखा से निकलकर बाइक से झाझा के लिए निकले। जब वे रात में घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों की चिंता बढ़ने लगी। उनके पास का मोबाइल लगाया तो ऑफ मिलने लगा। पुत्र ने बताया कि उनके पिता का न तो देवघर में किसी से दुश्मनी है और न ही क्षेत्र के किसी लोगों से कभी झंझट हुआ है। बैंक में कार्यरत अस्थायी कर्मी पवन सिंह ने बताया कि मैनेजर साहब करीब 5 बजे बैंक बंद कर बाइक से झाझा के लिए निकले थे।

जानकारी के अनुसार अपहृत को मुक्त करने के लिए 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है। जिसकी पुष्टि झाझा एसडीपीओ भाष्कर रंजन ने किया है। इस संबंध में खैरा थाना प्रभारी दलजीत झा ने बताया कि शाखा प्रबंधक के पुत्र ने गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें