सबौर के लैलख में सुदामा मंडल कप के उद्घाटन मैच ट्राई ब्रेकर के सहारे ममलखा ने जीता
सबौर के लैलख में आयोजित 46 वें सुदामा मंडल कप के उद्घाटन मैच में ममलखा ने ट्राई ब्रेकर के सहारे जीत हासिल की। मुकाबला ममलखा और बरहेपुरा के बीच हुआ, जहां दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंततः...
सबौर के लैलख में सुदामा मंडल कप के उद्घाटन मैच ट्राई ब्रेकर के सहारे ममलखा ने जीता सबौर के लैलख में सुदामा मंडल कप के उद्घाटन मैच ट्राई ब्रेकर के सहारे ममलखा ने जीता
सबौर संवाददात। प्रखंड क्षेत्र के लैलख में राम गुलाम यादव मैदान में आयोजित 46 वा सुदामा मंडल फुटबॉल चलेंगे कप प्रतियोगिता बुधवार को ममलखा एवं बरहेपुरा के बीच खेला गया। दोनों ही टीम खूब संघर्ष किया। निकलने के बाद टीम बराबरी पर रहा जहां कमेटी के द्वारा ट्राई ब्रेकर का सहारा लेने का निर्णय लिया जिसमें ट्राई ब्रेकर के सहारे ममलखा की टीम ने जीत दर्ज किया। मैच का उद्घाटन सबौर के पूर्व जिला परिषद अरविंद मंडल ने किया।आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल ने कहा कि इस खेल का आयोजन सुदामा मंडल फुटबॉल क्लब कमेटी के द्वारा प्रतिवर्ष फुटबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती पूजा के शुभ अवसर के पहले किया जाता है। इस मौक पर सचिव निरंजन मंडल कप्तान विकास कुमार समाजसेवी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।