ऑनलाइन प्रदर्शन कर डीएम को भेजा मेल

घर पर ही तख्ती लेकर किया प्रदर्शन एसयूसीआई ने मनाया प्रतिवाद दिवस मनाया गया। भागलपुर में भी कार्यकर्ताओं ने घर पर ही रहकर प्रतिवाद दिवस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 12 May 2021 11:52 PM
share Share

भागलपुर ' वरीय संवाददाता

एसयूसीआई कम्यूनिस्ट के अखिल भारतीय कमेटी के आह्वान पर देशव्यापी ऑनलाइन प्रतिवाद दिवस मनाया गया। भागलपुर में भी कार्यकर्ताओं ने घर पर ही रहकर प्रतिवाद दिवस मनाया। यह प्रदर्शन कोविड महामारी में देश के लोगों को हो रही समस्या के विरोध में मनाया गया। ये लोग अपने घर में मांग लिखी तख्तियां हाथ में लेकर विरोध किया और ई-मेल के जरिए मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया। इस मौके पर भागलपुर जिला सचिव दीपक कुमार ने कहा कि पहली लहर ने बहुतों की जानें ले ली और लाखों मजदूरों को बेरोजगार कर दिया। कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार तथा बिहार सरकार आवश्यक उपाय नहीं कर सकी। अस्पतालों, बेड़ों, आईसीयू, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ आदि की भारी कमी है। कोविड मरीजों के इलाज हेतु आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी- जमाखोरी हो रही है। लोग मर रहे हैं। रिक्शा-ठेला चालकों, टेम्पू चालकों, दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गयी है। वहीं एंबुलेंस तथा बस भाड़े की मनमानी वसूली की जा रही है।

इन लोगों ने मांग की कि सभी को कोविड का टीका अविलम्ब और मुफ्त दिया जाये। सभी अस्पतालों में पर्याप्त बेड, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और मुफ्त दवा सुनिश्चित की जाये। डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन, मेडिकल स्टाफ आदि के रिक्त पदों पर अविलम्ब बहाली की जाये।

दवा, ऑक्सीजन आदि की जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक लगायी जाये। सभी जरूरतमंदों के लिए निशुल्क और समय पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का इंतजाम किया जाये।

ऑनलाइन प्रतिवाद में नगर सचिव रवि कुमार सिंह, निर्मल कुमार सत्येन्द्र मंडल, हरेन्द्र कुमार, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, लक्ष्य कुमार, कमलेश कुमार,नरेश दास, अगहनी दास, सुनील कुमार, टिंक्कल कुमार आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें