Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMahashivratri Preparations Begin at Baba Dudheshwarnath Dham Unique Wedding Planned

भागलपुर: बाबा दूधेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू

भागलपुर के बाबा दूधेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है। 25 फरवरी को मंडप पूजन होगा और 26 फरवरी को बनारस के पंडितों द्वारा पूजा की जाएगी। इस बार मंदिर में एक कन्या का विवाह भी संपन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर: बाबा दूधेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू

भागलपुर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गयी है। यहां 25 फरवरी को संध्या सात बजे से मंडप पूजन का आयोजन होगा। शिवभक्त रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को बनारस के पंडितों के द्वारा बाबा दूधेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की जायेगी। संध्या सात बजे बारात भ्रमण होगा। इसमें विभिन्न प्रकार की झांकी भी रहेगी। रात नौ बजे बाबा का विवाह कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार मंदिर में एक कन्या का विवाह भी संपन्न कराया जायेगा। तीनटंगा की रहने वाली युवती अंजू कुमारी व परबत्ता के ब्रजेश कुमार की शादी कॉलोनी के लोगों के सहयोग से कराया जायेगा। बारात का स्वागत मोहल्ले के लोग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें