Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMagi Purnima Mela Devotees Gather for Holy Bath at Mahananda River

किशनगंज: चकला में माघी पूर्णिमा मेला में पहुंचे श्रद्धालु

किशनगंज। संवाददाता चकला पंचायत के एएमयू सेंटर के पास माघी पूर्णिमा बालू मेला

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 12 Feb 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: चकला में माघी पूर्णिमा मेला में पहुंचे श्रद्धालु

किशनगंज। संवाददाता चकला पंचायत के एएमयू सेंटर के पास माघी पूर्णिमा बालू मेला में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी। यहां महानंदा नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने ईश्वर से कामना की। मेले का आयोजन हिन्दू-मुस्लिम धर्म के दोनों समुदाय के लोग मिलकर करते है।मेला परिसर में गंगा मां की अस्थाई प्रतिमा स्थापित की गई थी।जिसे पूजा के आयोजन के बाद नदी में विसर्जित कर दिया जाता है।मेले को लेकर पंडित जग नारायण महतो ने बताया कि माघ मास की पूर्णिमा के दिन सूर्य और चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व होता है। इस दिन माघ मास के पूर्णिमा के दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व होता है। उन्होंने बताया कि यह मेला प्रत्येक वर्ष माघी पूर्णिमा के अवसर पर महानंदा नदी के तट पर लगाया जाता है।जिसमे श्रद्धालु बंगाल सीमा से लेकर जिले के प्रखंडों से आते है। इस मेले में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने के बाद नदी में स्नान करते है। कुछ श्रद्धालु मनोकामना पूरी होने के बाद अपने बच्चों का मुंडन कराने भी पहुंचते है। श्रद्धालु जयकिशन प्रसाद ने कहा की माघी पूर्णिमा में नदी में स्नान करने से आत्मा शुद्ध होता है और मनोकामना पूरा होती है। श्रद्धालू नदी में स्नान करने के बाद दही-चुड़ा का सेवन भी करते है इस बार मेले में अच्छी खाशी भीड़ जुटी थी।कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रयागराज तो नहीं जा सका।लेकिन यही पर गंगा मैया मानकर श्रद्धा से डुबकी लगाने आया हूं।मेले में कई दुकानें लगी थी।कई तरह के झूले भी लगाए गए थे। वहीं सुरक्षा को लेकर सुबह 7 बजे से ही मेला परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।अवर निरीक्षक सुधीर कुमार की तैनाती मेला परिसर में की गई थी।इसके अलावे मोजाबारी घाट में भी मेला लगाया गया था।मेले के आयोजन में अध्यक्ष तपन कुमार साह, शंभू साह,नासिर आलम, इफ़राज आलम सहित अन्य सक्रिय थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें