दो बार खराब हुआ मशीन, जानबूझकर खराब करने का लगाया आरोप
काजवलीचक स्थित यतीमखाना में बूथ संख्या 191 की मशीन खराब हो गयी थी। मशीन खराब होने के कारण वहां मशीन बदलनी पड़ी। फिर वहां सुबह आठ बजे से मतदान शुरू...
काजवलीचक स्थित यतीमखाना में बूथ संख्या 191 की मशीन खराब हो गयी थी। मशीन खराब होने के कारण वहां मशीन बदलनी पड़ी। फिर वहां सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। यतीमखाना में बूथ संख्या 190 पर शाम करीब साढ़े चार बजे मशीन खराब हो गयी। इसके बाद उसे भी ठीक करने का प्रयास किया गया लेकिन ठीक नहीं होने पर वहां भी मशीन बदलने की बात कही गई। इसपर वहां बाहर खड़े कुछ पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गये। उन लोगों ने आरोप लगाया कि किसी पार्टी विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर वहां की मशीन खराब की जा रही है। हालांकि यह कहने पर कि लिखित शिकायत करें तो इसके लिये कोई तैयार नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।