Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsM Ed entrance exam question papers will be simple

एम‌एड की प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र होंगे सरल

पिछले साल प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम अर्हता भी नहीं प्राप्त कर सके थे छात्र ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 May 2021 04:24 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता

एमएड में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा तो इस बार भी होगी, लेकिन प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत सरल हो सकते हैं। ऐसा होने से एमएड में नामांकन सरल हो जाएगा और सीटें भी फुल होंगी।

सत्र 2020-21 में नामांकन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में ही छात्र चयनित नहीं हो सके थे, इसलिए नामांकन में कई सीटें खाली रह गई थीं। इसे लेकर इस बार काफी सावधानियां रखी जा सकती हैं। बीएड करने वाले छात्रों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए इस बार उसी अनुसार प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे, ताकि ज्यादातर छात्र मेरिट लिस्ट बनाने के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक ला सके।

शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय और शिक्षण संकाय के डीन डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि इस बार के प्रश्नपत्र थोड़े सरल दिए जाएंगे, ताकि नियम का भी पालन हो और अच्छे छात्रों का भी चयन हो सके। यहां सिर्फ भागलपुर के ही नहीं, बल्कि दूसरे जिलों और राज्यों के भी छात्र काफी अधिक अंक लेकर आते हैं। इसलिए अंकों के आधार पर भी प्रवेश नहीं ली जा सकती है। वहीं प्रवेश परीक्षा से गुणवत्तापूर्ण छात्रों का ही चयन होगा। डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि प्रवेश में देरी नहीं हो, इसलिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया जल्द शुरू होनी चाहिए। हालांकि जानकारी हो कि मई में इसकी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह शुरू नहीं हो सका।

बीएड के एपियरिंग छात्र भी देंगे एमएड की प्रवेश परीक्षा

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह ने कहा कि बीएड की भी मुख्य परीक्षा बाकी है। इसके छात्र एमएड की प्रवेश परीक्षा में भी शामिल होंगे। इसलिए लॉकडाउन समाप्त होने और अनुमति मिलने के बाद बीएड की परीक्षा होगी और जल्द ही एमएड की प्रवेश परीक्षा भी ली जाएगी। इससे बीएड के एपियरिंग छात्र एमएड की प्रवेश परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे, ताकि एमएड में नामांकन और सत्र सही समय से शुरू हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें