भागलपुर से मशाल के लिए महज 51653 छात्र रजिस्टर्ड
अंडर-14 व अंडर-16 बालक-बालिकाओं का निबंधन बढ़ाने का निर्देश राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक ने

हिन्दुस्तान विशेष भागलपुर, वरीय संवाददाता
भागलपुर समेत पूरे बिहार के स्कूलों से मशाल 2024 प्रतियोगिता के लिए लक्ष्य से काफी कम छात्रों का निबंधन हुआ है। छात्रों का निबंधन काफी कम संख्या में होने और उनका बैटरी टेस्ट नहीं हो पाने पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने असंतोष जताया है। इस बाबत उन्होंने सात मार्च तक स्कूलों में खेल सप्ताह का आयोजन करते हुए युद्ध स्तर पर छात्रों का निबंधन कराने तथा बैटरी टेस्ट शत प्रतिशत कराने को लेकर भागलपुर समेत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। इन छात्रों का निबंधन अंडर 15 तथा अंडर-16 ग्रुप में किया जाना है।
जिले में छठी से आठवीं तक के कुल 2,79,429 नामांकन
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भागलपुर जिले से निबंधित छात्रों की संख्या महज 51653 है। जबकि मुख्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार कक्षा छठी से लेकर आठवीं तक के कुल छात्रों की संख्या दो लाख 79 हजार चार सौ 29 छात्र नामांकित हैं। जबकि ये सभी छात्र 1171 स्कूलों के हैं। वहीं पूरे बिहार में 38 हजार दो सौ 28 स्कूलों में छठी से आठवीं तक के कुल 73 लाख 41 हजार पांच सौ 14 विद्यार्थी नामांकित हैं। जबकि इनमें से 15 लाख 62 हजार चार सौ पांच विद्यार्थियों का निबंधन अबतक मशाल प्रतियोगिता के लिए हो सका है। मुख्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार अबतक इनमें से कुल तीन लाख 95 हजार विद्यार्थियों का ही बैटरी टेस्ट हो सका है।
प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों की तलाश है उद्देश्य
प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए राज्य स्तर पर कुल छह लाख 79 हजार छह सौ 79 पीस टी शर्ट भी जिलों को भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि मशाल 2024 प्रतियोगिता का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें छात्रवृत्ति योजना 2024 के प्रथम चरण प्रेरणा के अंतर्गत उच्च कोटि के प्रशिक्षण के लिए चिह्नित किया जाना है। इसके बाद इन खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर भी खेलने का मौका दिया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।