कटिहार: नाबालिक लड़की को लेकर हुआ फरार
मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है। 11 वर्षीय लड़की 29 दिसम्बर को मो तारीक द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर भगा ली गई। पीड़ित मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और गांव में...
मनसाही, एक संवाददाता। मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव में लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित की मां ने मनसाही थाने में लिखित आवेदन देते भी पुलिस से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। दिए गए आवेदन में पीड़ित मां ने बताया कि उनकी 11 वर्षीय पुत्री को बीते 29 दिसम्बर को प्रेम जाल एवं प्रलोभन देकर रोशना थाना क्षेत्र के लाभा स्टेशन निवासी मो तारीक लेकर फरार हो गए हैं। और इस कार्य में गांव के रहने वाले सहयोग किए हैं। पीडित ने बताया कि उन्होंने नाबालिक पुत्री की काफी खोजबीन किये जब वह नहीं मिली तब मनसाही थाने में मामला दर्ज कराया गया। पीड़ित ने आवेदन में यह भी बताया कि मोबाइल से उनकी पुत्री को तारीक ने प्रेम जाल में फसाया और उन्हें प्रलोभन देकर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि पुत्री ने घर में रखे 10000 नगद एवं जेवरात भी साथ ले गए हैं।घटना को लेकर मनसाही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। चूंकि मामला दो समुदाय के बीच है इसको लेकर गांव में तनाव जैसे हालात भी हैं। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।