वन विभाग की जमीन घेरने को लेकर ग्रामीणों व वन विभाग कर्मियों में झड़प, शांत कराया
बरहट। निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के बांझीपियार कोड़ासी गांव मे शनिवार को वनकर्मियों

बरहट। निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के बांझीपियार कोड़ासी गांव मे शनिवार को वनकर्मियों द्वारा वन विभाग की जमीन बाबा सवा लाख मैदान को जेसीबी से कोड़े जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया।इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए तथा दोनों ओर से रोड़ेबाजी की बात सामने आई है।इस विवाद में वन विभाग के एक सिपाही को चोट आने की बात कही गई है तो ग्रामीणों की ओर से एक महिला को चोट लगने की बात कही गई है। हालांकि घटना की जानकारी पाकर बरहट थाना के एस आई अनूप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया तथा युवकों को थाना आकर बात करने की बात कही है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बांझीपियार कोडासी एवं पहाड़ी के आसपास लगभग 300 संथाल कोड़ा का घर है।इस गांव की आबादी लगभग 2000 के आसपास है। गांव के पीछे पहाड़ी के बीच बाबा सवा लाख मैदान है जहां उनके बाप दादा से लेकर आज तक ग्रामीण खेलते आ रहे हैं।इसी खेल मैदान पर शनिवार की दोपहर वन विभाग के कर्मी जेसीबी लेकर पहुंचे और गोल पोस्ट को ध्वस्त कर पूरे मैदान में गड्ढा खोदना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो वहां कुछ लोग पहुंचे और वनविभाग के कर्मियों से मैदान न कोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसी मैदान पर उनके पुरखे भी खेल कर बड़ा हुए अब हमलोग कहां जांए। किंतु वन विभाग के सिपाही व जेसीबी चालक कुछ सुनने को तैयार नहीं था। ग्रामीण बताते हैं कि ग्रामीणों के विरोध में बावजूद जेसीबी चालक गाड़ी का मुंह ग्रामीणों की तरफ कर गड्ढा खोदने लगा जिससे एक महिला के सर में चोट लग गई। इसी बात पर ग्रामीण भी उत्तेजित हो गए और पथराव शुरू हो गया जिसमें वन विभाग के एक पुलिसकर्मी को चोटें आई। फिर मामला बढ़ गया तब कुछ ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा बजाना शुरू कर दिया। देखते देखते उक्त स्थल पर सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग परंपरागत हथियार लाठी डंडा लेकर जूट गए। इस दौरान वन कर्मियों ने बरहट थाना को घटना की जानकारी दिया।घटना की जानकारी पाकर एस आई अनूप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
दो दिन पहले वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों को दिया था खेल कीट-
ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले वन विभाग के कर्मियों ने खिलाड़ियों को फुटबॉल कीट दिया था तथा वन विभाग के पेड़ पौधों को सुरक्षा करने की बात कही थी। ग्रामीण कहते हैं कि वर्षों से हमलोग पेड़ की देखभाल करते आ रहे हैं। इतना ही नहीं छोटे छोटे पौधों को पानी भी देते हैं। फिर ऐसा क्या हुआ कि वन विभाग के लोग बिना कोई नोटिस दिए मैदान को जेसीबी लगाकर कुडवा दिया।
कहते हैं फारेस्टर -
इस संबंध में मलयपुर रेंज के फारेस्टर चंदन कुमार कहते हैं कि वन विभाग के जमीन पर वृक्षारोपण होना था जिसमें ग्रामीण बाधा डाल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।